श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति पर हुई मां नर्मदा की महाआरती
उज्जैन। विवेकानंद कॉलोनी स्थित विवेकेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की पूर्णाहुति शनिवार को हुई। साध्वी वीरा दीदी द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के अंतर्गत चुनरी अर्पित कर मां नर्मदा की महाआरती की गई। समिति के कल्पेश माहेश्वरी के अनुसार आज पूर्णाहुति के अवसर पर शाम 4 से 6 बजे तक कथा का आयोजन हुआ तत्पश्चात 151 दीपों से मां नर्मदा एवं विवेकेश्वर महादेव की महाआरती हुई। महाआरती में समिति की आशा परिहार, शंकरसिंह परिहार, राधे मां, मंजू, ऐश्वर्या, भगवान आंजना आदि शामिल हुए। महाआरती पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ।