भाजपा अजा मोर्चा ने किया संत बालीनाथ का पूजन
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शनिवार को बैरवा दिवस एवं संत बालीनाथ जयंती के उपलक्ष्य में पूजन कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत बालीनाथ जयंती पर तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथजी की प्रतिमा पर पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश गिरी, विक्रमसिंह गोंदिया, विजय जोनवाल, भगवानदास गिरी, राजकुमार जटिया, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, सुशीला जाटवा, प्रेमलता बैंडवाल, प्रकाश गोमे, मनीष चंदेल, मनीष गिरी, दीपक डोरवाल, अशोक गोमे, बद्रीलाल हेरा, पवन मकवाना, ओमप्रकाश चौहान, मंगल लोट सहित अन्य मोर्चा पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन यादव एवं महापौर मीना जोनवाल ने संतश्री के बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया।