सरपंच सचिव संगठन ने जलाई तुगलकी आदेशों की होली
उज्जैन। म.प्र. सरपंच/सचिव संगठन के प्रांतीय आव्हान पर 28 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन जिले के जनपद में सरपंच व सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त राधेश्याम जुलानिया द्वारा दिये तुगलकी आदेशों की होली जलाई गई।
सरपंच संघ से संजयसिंह आंजना, मुमताजबी रईस पटेल, रघुवरसिंह भाटी, कैलाश चौहान, नासिर पटेल व सचिव संगठन से प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बालुसिंह आंजना, रविन्द्रप्रतापसिंह, राकेश यादव, जितेन्द्रसिंह, संजय गोठवाल, राकेश जैन, भगवानपुरी, सुमेरसिंह, रणजीत जाधव, अर्जुन जाट, अर्जुनसिंह, प्रहलाद, बैरागी, राधेश्याम शर्मा, गणेश बैरागी, धर्मेन्द्र प्रजापत, रामेश्वर चौहान, फतेहसिंह, लक्ष्मीनारायण चौहान, राधेश्याम सिसौदिया, जगदीश राठौर, बाबूलाल परमार, चिंतामणी माठोलिया आदि ने धरना स्थल पर म.प्र. सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।