सद्भावना मंच ने किया वाहन रैली का स्वागत
उज्जैन। बैरवा दिवस के अवसर पर आयोजित वाहन रैली का गुदरी चौराहे पर सद्भावना मंच द्वारा स्वागत किया गया। मंच अध्यक्ष पं. श्रवण शर्मा, पार्षद जफर सिद्दीकी, पुरूषोत्तम कहार, पार्षद रहीम लाला, सुनील जैन, राकेश राठौर, कैलाश कसेरा, इरफान खान, अनिल जैन, जितेन्द्र मुखिया, रिजवान खान, पंकज सोलंकी, सोनू, भरत कहार, नागराज कहार, राकेश राठौर, नादिम खान, सुरेश जटिया, सोनू गुरू आदि ने बैरवा समाजप्रमुखों का पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।