top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की टीम ने जीते 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 2 ब्रांस मेडल, विजेता खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

उज्जैन की टीम ने जीते 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 2 ब्रांस मेडल, विजेता खिलाड़ी अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा


उज्जैन। 5वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन दूसरे स्थान पर रहा। उज्जैन की टीम ने उक्त प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर, 2 ब्रांस मेडल प्राप्त किये। यह खिलाड़ी 6 जनवरी को कर्नाटक में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत एवं विशेष अतिथि डॉ. कात्यायन मिश्र के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। टीम इवेंट में ऋषभ कुमावत, कुलदीप पाटीदार, लाउव्स, भूपेन्द्र ने 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किये। जूबिन दुष्यंत, उज्जवल, नकुल ने 1 गोल्ड तथा एक सिल्वर प्राप्त किया। आदर्श, जय, भेज ने सिल्वर और ब्रांस मेडल प्राप्त किये। रिदम, वैदांक, गौरव, कबीर ने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किये। इमरान, सुधांशु, श्याम ने 2 गोल्ड प्राप्त किये। बालिका वर्ग में श्रुति कुमावत, दिशा, शीतल ने एक गोल्ड तथा एक सिल्वर प्राप्त किया। दीक्षा, अलवीन, अवेक्षा, जूही ने एक गोल्ड तथा एक सिल्वर प्राप्त किया। महक, इवा, आर्या, अनुष्का ने ब्रांस मेडल प्राप्त किया। वहीं मास्टर इवेंट में सुभी शर्मा, उषा सोलंकी, मिहिका शर्मा, सौम्या अग्रवाल ने गोल्ड प्राप्त किया। आयुषी गरे, लोहित अखंड, आदीश शर्मा, इसान व्यास ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये। इस अवसर पर पूर्वा झाला, तरूशी जैन, अंजली संघवी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

Leave a reply