top header advertisement
Home - उज्जैन << वायरल वीडियो के क्रम में तीन कर्मचारी निलंबित

वायरल वीडियो के क्रम में तीन कर्मचारी निलंबित


उज्जैन । सोशल मीडिया पर वायरल एवं वीडियो के माध्यम से यह बात सामने आई थी कि खुले में शौचमुक्त अभियान के अंतर्गत रोको-टोको टीम द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट व गंदगी (मल) साफ करवाए जाने का कृत्य किया गया है।  निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान एवं श्री संजय मेहता की जांच समिति बनाई गई।  शुक्रवार 30 दिसम्बर को प्राप्त समिति के प्रतिवेदन अनुसार मुकेश सारवान मेट एवं न्य दो कर्मचारियों लक्की तथा राहुल द्वारा उक्त कार्रवाही करना पाया गया।
पीआरओ श्री निजामी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रतिवेदन प्रात होते ही  नगर निगम आयुक्त श्री श्री आशीष सिंह द्वारा तत्काल मुकेश सारवान मेट व अन्य दो कर्मचारियों लक्की व राहुल को निलंबित कर दिया है।  कार्रवाही के पश्चात इस आशय का प्रतिवेदन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग को भी प्रेषित कर दिया गया है।  साथ ही आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौचमुक्त अभियान के संबंध में निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि खुले में शौच करने वाले व्यक्ति को आपसी समझाईश द्वारा शालीनता से ही समझाए और उन्हें निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई शौचालय सुविधा का उपयोग करने हेतु विनम्रता के साथ  प्रेरित करें।

Leave a reply