दो पंचायत सचिव निलम्बित
उज्जैन | दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर दो पंचायत सचिव निलम्बित किये गये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया के सचिव रविकान्त वर्मा तथा ग्राम पंचायत घुड़ावन के सचिव बालाराम परमार को निलम्बित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया के सचिव रविकान्त वर्मा के निलम्बन आदेश में बताया गया है कि वे नियमित ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं, इस कारण ग्रामीणों के काम समय-सीमा में सम्पादित नहीं हो पा रहे हैं। ये पंचायत स्मार्ट विलेज पंचायत में चयनित है। चिन्तामन गणेश मन्दिर पर श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। ऐसी स्थिति में सचिव की नियमित उपस्थिति नहीं होने तथा आदेश की अवहेलना के साथ पदीय दायित्वों के निर्वहन नहीं करने पर उनको निलम्बित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घुड़ावन के सचिव बालाराम परमार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें जारी कारण बताओ सूचना-पत्र का संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं करने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर निलम्बित किया गया है।