संत बालीनाथ का मस्तकाभिषेक कर की 1008 दीपों से आरती
उज्जैन। संत शिरोमणि बालीनाथ महाराज की जयंती के अवसर पर शुक्रवार शाम 7.30 बजे संत बलिनाथजी का मस्तकाभिषेक एवं 1008 दीपो से मंगल आरती की गई।
तीन बत्ती चौराहे पर बैरवा समाज द्वारा की गई आरती में रामदास महाराज, मंडलेश्वर रामकृष्ण महाराज, राष्ट्रिय अखिल भारतीय बैरवा महासभा महामंत्री रतनलाल बैरवा, युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण बैरवा, डॉ. अनिल जूनवाल, सुरेंद्र मरमट, मनोज लोदवाल, डॉ. श्याम निर्मल, सुशील वाडिया, विजय अकोदिया, ब्रजमोहन नागवंशी, कमलेश जाटवा, राजकुमार केरोल, सुरेन्द्र मेहर, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, दीपक मेहरे, दिनेश जाटवा, ओ पी विश्वप्रेमी, मनोज नागवंशी, जितेंद्र तिलकर, मदनलाल, शिला मरमट, दीपिका सुरेंद्र मरमट, ज्योति जाटवा सहित समाज के हजारों लोग मौजूद थे। इससे पूर्व दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे तक तीन बत्ती चौराहे पर ही दन्त चिकित्सा एवं ब्लड ग्रुप परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।