शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बम्बोरिया ने जीता सिल्वर
उज्जैन। ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के नितेश बम्बोरिया ने सिल्वर मैडल जीतकर जिले का नाम पूरे देश में गौरवान्वित कर दिया। नितेश का यह मैडल बॉक्सिंग में उज्जैन के इतिहास का पहला मैडल है।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत अग्निहोत्री ने बताया कि आज तक राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन के किसी भी खिलाड़ी ने उक्त मैडल नही जीता। जिला खेल अधिकारी रुबिका देवान सहित सभी खेल संगठनो ने नितेश की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। अग्निहोत्री के अनुसार उक्त राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहले उज्जैन में ही होना थी जिससे उज्जैन को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली किन्तु उज्जैन शिक्षा विभाग के सुस्त और नकारात्मक रवैये के कारण यह प्रतियोगिता ग्वालियर स्थानांतरित हो गई।