top header advertisement
Home - उज्जैन << एक जनवरी को बालिकाओं के लिये ‘दंगल’ का विशेष शो कलेक्टर के साथ

एक जनवरी को बालिकाओं के लिये ‘दंगल’ का विशेष शो कलेक्टर के साथ


उज्जैन । एक जनवरी रविवार को ट्रेजर मॉल में बालिकाओं में सुरक्षा एवं संबल की भावना बढ़ाने के लिये ‘दंगल’ फिल्म का विशेष शो रखा गया है। शो में बालिकाओं के साथ कलेक्टर भी शिरकत करेंगे। इस शो में जिले की 300 ऐसी बालिकाओं को शामिल किया जायेगा, जो खेलकूद गतिविधियों में शामिल रही हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत ने बताया कि इस सम्बन्ध में 30 जनवरी को शाम 4 बजे बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला खेलकूद अधिकारी तथा समन्वयक सहायक संचालक उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना रहेंगे।

Leave a reply