top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शहर में इण्डियन ऑयल के सभी रिटेल आउटलेट हुए कैशलेस

उज्जैन शहर में इण्डियन ऑयल के सभी रिटेल आउटलेट हुए कैशलेस


      उज्जैन । इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत उज्जैन शहर के इण्डियन ऑयल के सभी रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) कैशलेस कर दिये गये हैं। कैशलेस भुगतान की सभी सुविधाएं इन आउटलेट्स पर अब उपलब्ध है। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने उज्जैन में वीर सांवरकर फिलिंग स्टेशन भैरवगढ़ पर आयोजित कार्यक्रम में कैशलेस होने की घोषणा की।

      उप प्रबंधक उज्जैन क्षेत्र विक्रय श्री अतुल वानखेड़े ने जानकारी दी कि इण्डियन ऑयल के रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) वे केन्द्र हैं, जहां जनता का सीधा जुड़ाव और व्यवहार होता है। रोजाना हजारों ग्राहकों की ईंधन आपूर्ति की जाती है। ग्राहक अब इन केन्द्रों पर कैशलेस भुगतान कर सकेंगे। बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल वालेट तथा लॉयल्टी कार्ड जैसे एक्स्ट्रा पॉवर पॅन इण्डिया आदि माध्यमों के द्वारा कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल खेरची प्रबंधक इन्दौर श्री अभिषेक भटनागर, प्रबंधक खेरची विक्रय श्री अमरेन्द्र कुमार, आउटलेट प्रबंधक श्री भौतिक जैन भी उपस्थित थे।

Leave a reply