कलापर्व के दूसरे दिन देशभर से आए चित्रकारों ने बनाई पेंटिंग्स
Ujjain @ कलापर्व के दूसरे दिन गु देशभर से आए 150 से अधिक कलाकारों ने अपने चित्र उकेरे। कार्यक्रम में शाम को नेशनल आर्ट कांटेस्ट के विजेता चित्रकारों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नईदिल्ली के वरिष्ठ कलाकार वेदप्रकाश भारद्वाज को राष्ट्रीय वनस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कलावर्त न्यास की ओर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कलापर्व का आयोजन उदयन मार्ग स्थित एक निजी गार्डन में किया जा रहा है। दिनभर कलाकारों ने परिसर में कैनवास पर अपने चित्र बनाए। कलाकारों के चित्रों को देखने के लिए आम लोग भी पहुंचे। शाम 6 बजे नेशनल आर्ट कांटेस्ट का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें 18 कलाकारों को गोल्ड मैडल, 12 कलाकारों को नकद पुरस्कार आैर 22 कलाकारों को मेरिट सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इनके अलावा भारद्वाज को राष्ट्रीय वनस्पति सम्मान दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद रंग आैर विज्ञान विषय पर धर्मविज्ञान शोध संस्थान के संस्थापक डॉ. जगदीश जोशी एवं चित्रकार प्रो. विक्रम कुलकर्णी (पुणे) का व्याख्यान भी हुआ।