उज्जैन जिले का नवीन यात्रा कार्यक्रम
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले से तीर्थ स्थान की यात्रा के इच्छुक एवं ऐसे पात्र व्यक्ति, जिनके द्वारा पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया हो, निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र अन्तिम तिथि तक सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिक, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में जमा करा सकेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रूचिका चौहान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री द्वारकापुरी यात्रा के लिये यात्रा प्रारम्भ तिथि 14 फरवरी 2017, यात्रा वापसी तिथि 19 फरवरी, जिले का लक्ष्य 343 तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2017 है। इसी प्रकार रामेश्वरम यात्रा के लिये यात्रा प्रारम्भ तिथि 04 मार्च, यात्रा वापसी तिथि 09 मार्च, जिले का लक्ष्य 265 तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 16 फरवरी है।