top header advertisement
Home - उज्जैन << 31 दिसम्बर बैरवा दिवस एवं महर्षि बालीनाथ जन्मोत्सव पर सुप्रभात फेरी

31 दिसम्बर बैरवा दिवस एवं महर्षि बालीनाथ जन्मोत्सव पर सुप्रभात फेरी



उज्जैन। दिनांक/अखिल भारतीय बैरवा महासभा नगर शाखा जिला उज्जैन के तत्वावधान में 31 दिसम्बर 2016 च्च्बैरवा दिवसज्ज् एवं महर्षि बालीनाथ महाराज जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुप्रभात फेरी का आयोजन सुबह 6 बजे से शुभारंभ किया जावेगा। यह प्रभातफेरी बागपुरा स्थित श्रीसंत बालीनाथ मंदिर प्रांगण से विभिन्न मोहल्लों से होते हुए हाथीपुरा, नारायणपुरा, सांवेररोड़ सिंधी कालोनी चौराहा, विष्णुपूरा, प्रकाशनगर से संत श्री बालीनाथ चौराहा (तीन बत्ती) स्थित प्रतिमा स्थान पर पहुंच कर संतश्री  को माल्याअर्पण कर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित करते हुए गुरुवंदना की जावेगी। प्रभातफेरी वहां से घंटाघर (टॉवर), फ्रींगज, अशोक नगर, आम्बापुरा, देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, गोपालपुरा तिराहा से कृष्णापुरा स्थित श्रीसंत की प्रतिमा-मंदिर पंहुच कर पूजा अर्चना कर समस्तजन को प्रसादी वितरण कर सम्पन्न होगी।
नगर शाखा अध्यक्ष श्री मोहनलाल गेहलोद ने ने बैरवा समाज के समस्त महानुभावों-प्रबुद्धजन, संतगणो, माता -बहनों एवं युवाओं से इस भव्य सुप्रभात फेरी में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया है, कि बैरवासमाज के अध्यात्मिक सदगुरु श्रीसंत महर्षि बालीनाथ जन्मोत्सव एवं बैरवा दिवस को हम बड़े आदर एवं श्रद्धा के साथ मनाये जाने हेतु अपनी एकता का परिचय देवें एवं समाज को आलोकित कर गौरवान्वित करें।
नगर संगठन सचिव श्री हीरालाल वासेन ने बताया कि बैरवा दिवस पावन अवसर पर सुप्रभातफेरी में एवं च्च्बैरवा उत्सव आयोजन समितीज्ज् बागपुरा द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रतनलाल बैरवा,युवा अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार रैशवाल अ. भा. बैरवा महासभा नई दिल्ली से तथा जयपूर(राज.) से राष्ट्रिय अध्यक्ष  हरीनारायण बैरवा, श्री गोपाल बैरवा, श्री श्यामलाल बैरवा, श्री रामदयाल बैरवा, श्री कालूराम बैरवा आदि पदाधिकरी सम्मिलित होने के लिए उज्जैन पधार रहे हैं। 
 

Leave a reply