वृध्द के साथ मारपीट कर मेला उठवाने वाले निगम कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग
उज्जैन। निगम कर्मचारियों द्वारा वृध्द से मारपीट कर मेला उठवाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वशिष्ठ ने कमिश्नर आशीष सिंह को लिखे पत्र में कहा पक्ष-विपक्ष के साथ पूरा शहर स्वच्छता व साफ सफाई का पक्षधर है किंतु सी के साथ मारपीट कर अमानवीय कृत्य करने वाले के हम घोर विरोधी है ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराकर दोषियों को कड़ी समाज दिलाई जाए। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार 28 दिसंबर को दोपहर 12.33 बजे नगर निगम उपायुक्त सुनील शाह ने निगम के वाट्सएप ग्रुप में वीडियो अपलोड किया और उसके नीचे लिखा सुनहरी घाट पर की गई कार्यवाही। उक्त वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाला है उसमें दिखाई दे रहा है कि क्षिप्रा तट के समीप सुनहरी घाट पर एक बुजुर्ग ग्रामीण जो कि धोती पहने और उसका स्वास्थ्य खराब था और खुले में शौच कर रहा था। नगर निगम के अमले ने ग्रामीण के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट की और उससे मेला भी उठवाया। जबकि वह माफी मांगता रहा। वशिष्ठ के अनुसार पक्ष-विपक्ष ही नहीं पूरा शहर स्वच्छता व साफ सफाई का पक्षधर है लेकिन स्वच्छता बनाए रखने के नाम पर हो रहे इस तरह के कृत्य की हम निंदा करते हैं। वृध्द किसान से मारपीट और उससे गंदगी साफ करवाने की इस अमानवीय घटना के इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका सिर शर्म से नीचे हो गया है। नेता प्रतिपक्ष वशिष्ठ ने निगम कमिश्नर आशीष सिंह को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ आई.टी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य कोई न करे।