top header advertisement
Home - उज्जैन << दशमगुरू के संत-सिपाही स्वरूप पर आज सजेगा कवि दरबार

दशमगुरू के संत-सिपाही स्वरूप पर आज सजेगा कवि दरबार



उज्जैन। सिक्ख पंथ के दशमगुरू श्री गुरू गोविंद सिंघ महाराज के 350वें
महाप्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय
सिक्ख संगत के सहयोग से दशमगुरू के संत-सिपाही स्वरूप पर केन्द्रीत कवि
दरबार का आयोजन आज शाम 7 बजे पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल कालिदास
अकादमी में होगा।
सिक्ख संगत अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह मुटरेजा ने बताया कि कवि दरबार में कवि
अवतारसिंघ तारी अमृतसर, हरभजनसिंघ देओल नईदिल्ली, दिनेश रघुवंशी
फरीदाबाद, मनजीतसिंघ नईदिल्ली, मदनमोहन समर भोपाल तथा अशोक भाटी उज्जैन
कविता पाठ करेंगे। अतिथि के रूप में सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व मंत्री
बाबूलाल जैन, खत्री अरोड़वंशीय समाज के संरक्षक ओम अमरनाथ होंगे।
अध्यक्षता सिख समाज अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंघ अरोरा करेंगे तथा सूत्रधार डॉ.
पिलकेन्द्र अरोरा होंगे। कार्यक्रम संयोजक इकबालसिंह गांधी एवं निदेशक
इंद्रजीतसिंह खूनजा के अनुसार कल 30 दिसंबर को शाम 7 बजे पं. सूर्यनारायण
व्यास संकुल हॉल कालिदास अकादमी में दशमगुरू के संदेशों की प्रासंगिकता
विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में
प्रांत प्रचारक पराग अभ्यंकर उपस्थित होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष
सिक्ख संगत चरणसिंघ गिल करेंगे। सूत्रधार डॉ. बी.एस. मक्कड़ होंगे। यह
जानकारी चरणजीतसिंह तथा सतबीर कालरा ने दी।

Leave a reply