रतलाम रेल मंडल के 118 ड्राइवरों के तबादले, पदोन्नति भी दी
Ujjain @ रतलाम रेल मंडल के 118 ड्राइवर के एक साथ पदोन्नति, स्वैच्छिक स्थानांतरण किए। वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर संजीव मेहता के कदम से रनिंग स्टाफ में उत्साह है। मंडल के स्टेशनों पर काम कर रहे 23 गुड्स ड्राइवरों को पैसेंजर ट्रेन का ड्राइवर बनाया है। पदोन्नति के लिए डेढ़ साल पहले पैनल बन गया था लेकिन पोस्टिंग नहीं दी जा रही थी। महू, चित्तौड़गढ़, उज्जैन में पदस्थ 13 ड्राइवरों के स्वैच्छिक स्थानांतरण किए। उन्होंने काफी समय पहले स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन दे रखे थे। स्टेशनों पर शंटिंग मूवमेंट के लिए मंडल के 43 वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को पदोन्नत कर लोको पायलट शंटर बना दिया है।