top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आज रोचक मुकाबले

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आज रोचक मुकाबले


उज्जैन। नगर निगम द्वारा उज्जियनी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाडी अपना दम दिखा रहे है। क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बुधवार शाम तक 6 राऊण्ड के परिणाम आ चुके है। जिसमें कई रोमांचक मुकाबले हुए है। आज गुरूवार को दिन भर अंतिम तीन चक्रों में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।  

        नगर निगम द्वारा आयोजित अटल खेल मेले की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में इंदौर के सुदर्शन मलगे और भोपाल के शाहिद अजमल ने बाजी पलटी है और वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जूनियर वर्ग में अनूज अरोड़ा आगे चल रहे है। अक्षत कुलश्रेष्ठ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किया है। महिला वर्ग में भोपाल की सविता श्रीवास्तव लगातार मैच जीत रही है। अंडर-15 बालिका वर्ग में इंदौर की नित्यता जैन शतरंज के दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रही है। वही बेटन में रजा हबीब कुरैशी विरोधियों को शह और मात दे रहे है। इस राज्य ओपन शतरंज प्रतियोगिता में कई जूनियर भी सीनियर खिलाड़ियों को पसीना ला रहे है और पराजित कर रहे है। अभी तीन राऊंड बाकी है। जिसके बाद टॉप के खिलाडी का अपने-अपने वर्ग में इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, खातेगांव, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास सहित उज्जैन के 225 से अधिक खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता में शतरंज समिति की संयोजक पार्षद सपना सांखला, सह-सयोजक सारिका वाघेला और शेफाली राव ने शहर के नागरिकों से शतरंज के इस रोचक खेल को देखने की अपील की है। वहीं नगर निगम द्वारा उज्जैन से बाहर के शतरंज खिलाडियों के लिए नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

 

समापन कल और विजेता होंगे पुरस्कृत :

तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को होगा। प्रतियोगिता में लगभग 90 हजार रूपए के नगद पुरस्कार बांटे जाएंगे। साथ ही खिलाडियों को स्मृति चिन्ह्र और प्रमाण पत्र भी बांटे जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले की टीम को ओवर ऑल चेम्पियन के खिताब से नवाजा जाएगा।

 

ये खिलाड़ी चल रहे है आगे

 

सीनियर वर्ग : बालक 

सुदर्शन मलगे : 5 अंक

शाहिद अजमल : 5 अंक

प्रकाश यादव : 5 अंक

 

जूनियर वर्ग : बालक

अनूज अरोडा : 4 अंक

आयूष शर्मा : 4 अंक

वैभव तोमर : 4 अंक

 

सीनियर वर्ग : महिला

सविता श्रीवास्तव : 3 अंक

प्रवीण मंदर : 3 अंक

रूचि शर्मा : 3 अंक

 

जूनियर वर्ग : बालिका

नित्यता जैन : 4 अंक

पूजा भाटिया : 2 अंक

शिवानी जायसवाल : 2 अंक

 

बेटन वर्ग : 60+

रजा हबीब कुरैशी : 4.5 अंक

एमएल साहू : 3 अंक

सबीउद्दीन बेग : 3 अंक

 

Leave a reply