अमावस्या के कारण कल बंद रहेगी कृषि उपज मंडी
उज्जैन @ अमावस्या के कारण गुरुवार को कृषि उपज मंडी में नीलामी सहित अन्य कारोबार नहीं होंगे। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने किसानों से आग्रह किया है कि अवकाश होने से वे गुरुवार को मंडी में उपज न लाएं।