Cm सहित कई वरिष्ठ नेता नए साल में उज्जैन रहेंगे तीन दिन
Ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता तीन दिन तक शहर में रहेंगे। इंदौर रोड स्थित महावीर तपोभूमि में दीनदयाल शताब्दी वर्ष के लिए पूर्णकालिक समयदानी कार्यकर्ताओं का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग लगेगा, जिसमें वे शिरकत करेंगे। यह 2, 3 व 4 जनवरी हो होगा। मुख्यमंत्री चौहान सहित प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेता इसमें मौजूद रहेंगे। पार्टी द्वारा इंदौर रोड स्थित तपोभूमि में इसकी तैयारी की जा रही है। तैयारी की जिम्मेदारी नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी को दी है।