top header advertisement
Home - उज्जैन << भागवताचार्य का किया प्रजापति चौरासी संघ ने सम्मान

भागवताचार्य का किया प्रजापति चौरासी संघ ने सम्मान



उज्जैन। आगर रोड़ स्थित मंगल नगर में भागवत कथा का वाचन कर रहे भागवताचार्य रामेश्वर दयाल वैष्ण का प्रजापति चौरासी संघ के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। 
कथा के दौरान मंगलवार को आयोजित श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह प्रसंग के पश्चात प्रजापति चौरासी संघ ने भागवत पौथी का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात रामेश्वर दयाल व समाज प्रमुख सालगराम का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। प्रकाश प्रजापत के अनुसार इस अवसर पर समाज के छगनलाल चक्रवर्ती, लीलाधर कुंभकार, केसी बोवड़िया, राधेश्याम प्रजापत, जीतमल नगरिया, दिनेश कुंभकार, दीपक प्रजापत, सूरजमल प्रजापत आदि मौजूद थे। 

Leave a reply