25 कर्मचारियों की ड्यूटी मौके पर पहुंचे मात्र 6
नगर उदय अभियान में अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने-वार्ड 46 की पार्षद ने बनाया पंचनामा
उज्जैन। नगर सरकार द्वारा चलाये जा रहा नगर उदय अभियान अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सिर्फ दिखावा ही नजर आ रहा है। इसका उदाहरण मंगलवार सुबह वार्ड क्रमांक 46 में नजर आया जब ड्यूटीरत 25 कर्मचारियों में से मौके पर मात्र 6 कर्मचारी ही पहुंचे।
पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार मंगलवार को उनके वार्ड क्रमांक 46 में नगर उदय अभियान चलाया जाना था जिसकी शुरूआत सुबह 8 बजे होनी थी। पार्षद रिंकू बेलानी क्षेत्र के सुकीर्ति व्यास, लीना श्रीवास, रेखा श्रीवास्तव, अरूण प्रजापत, वरिष्ठ पार्षद दुलीपंच प्रजापत, रिंकू परमार आदि के साथ सुबह 8 बजे ही सिंधी कॉलोनी चौराहे पर पहुंच गई। लेकिन 9.30 बजे तक मात्र 6 कर्मचारी ही पहुंचे। जबकि दौरे में अधिकारी और कर्मचारी मिलाकर कुल 25 लोगों की ड्यूटी थी। शिकायत करने पर मौके पर वार्ड प्रभारी राजेश चौहान पहुंचे। इस संबंध में शिकायत करने के बाद पार्षद ने सभी की उपस्थिति में पंचनामा बनाया और वार्ड प्रभारी राजेश चौहान के भी हस्ताक्षर कराये।