जीवनसिंह चौहान के खिलाफ दर्ज प्रकरण की जांच की मांग
अभिभाषक संघ ने कहा महिला ने लगाए झूठे आरोप-पहले भी महिला ने सीएम हेल्पलाईन में की थी शिकायत-जांच में सीएसपी ने जीवनसिंह चौहान को पाया था निर्दोष
उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ सदस्य जीवनसिंह चौहान पर पुलिस द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज किये जाने के विरोध में मंगलवार को संघ अध्यक्ष पं. योगेश व्यास के नेतृत्व में अभिभाषकों ने डीआईजी राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
संघ के मीडिया प्रभारी अमित उपाध्याय के अनुसार ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभिभाषक अनिल माथुर, विवेक यादव, किशोर भदौरिया, राहुल शर्मा आदि ने मांग की कि अभिभाषक जीवनसिंह चौहान के विरूध्द थाने में दर्ज एफआईआर की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाये। संघ अध्यक्ष पं. योगेश व्यास के अनुसार जीवनसिंह चौहान सांवेर और उज्जैन में प्रेक्टिस करते हैं तथा राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनके खिलाफ एसपी के आदेश पर एक महिला की रिपोर्ट पर 376 का प्रकरण दर्ज हुआ है। पं. व्यास ने कहा कि उक्त महिला द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। पूरा प्रकरण झूठा है पहले भी उक्त महिला ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई थी कि जीवनसिंह चौहान द्वारा दैहिक शोषण किया जाता है उस समय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहेल ने इसकी जांच की थी और उन्होंने विधिवत पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदन पेश किया था पुलिस विभाग को कि महिला ब्लेक मैल करने की आदी है और इसे झूठी शिकायत की है। सूचना के अधिकार के तहत उक्त रिपोर्ट की कॉपी निकालकर डीआईजी राकेश गुप्ता को सौंपी है तथा निवेदन किया है कि इस झूठी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की जाए।