top header advertisement
Home - उज्जैन << आसपास सफाई रखेंगे, स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे उन्हेल एवं बड़नगर में आयोजित हुए सूचना शिविर

आसपास सफाई रखेंगे, स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे उन्हेल एवं बड़नगर में आयोजित हुए सूचना शिविर


 

      उज्जैन । शिविर के माध्यम से हमें सरकार ने बहुत अच्छा सन्देश दिया है। हम अपने घर के आसपास सफाई रखेंगे, स्वच्छ रहेंगे एवं स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता बनाये रखने की दूसरों को भी सलाह देंगे तथा मदद करेंगे। ये विचार थे उन्हेल विकास खण्ड के ग्राम पासलोद के निवासी रामगोपाल मालवीय के, जो उन्हेल में सूचना शिविर में शामिल हुए।

      संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज मंगलवार को उन्हेल एवं बड़नगर में सूचना शिविर आयोजित किए गए, जिनमें संगीत, नृत्य व नाट्य के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता का सन्देश तथा विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न कलाकारों द्वारा मनोरंजक एवं रोचक तरीके से योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने अत्यधिक सराहा।

      इन शिविरों में विभिन्न शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया। ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता रखने की शपथ भी ली। जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं, वे शौचालय अवश्य बनवाएंगे। इस अवसर पर प्रचार सहायक संतोष उज्जैनिया, कलाकार श्री राघवेन्द्र तिवारी, श्रीमती सिंधु तिवारी, श्री गजानन मोहरे, श्री शब्बीर अली, श्री सेम बड़ोदिया एवं कु.वंशिका तिवारी आदि उपस्थित थे।

आज सूचना शिविर तराना एवं ताजपुर में आयोजित होगा

      शासकीय योजनाओं का गीत, नृत्य एवं नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिये चौथा एवं पांचवा शिविर तराना एवं ताजपुर में 28 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

Leave a reply