प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला आज 4 हजार हितग्राही भाग लेंगे
उज्जैन । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवासहीनों को आवास सुविधा देने के लिये जिले के चार हजार हितग्राहियों का उन्मुखीकरण किया जायेगा। इस हेतु कार्यशाला 28 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे से कालिदास अकादमी स्थित परिसर में आयोजित की गई है। कार्यशाला ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में होगी।
मुख्यमंत्री का टीवी पर लाईव सन्देश 1.30 बजे से
प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के धार में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 1.30 से 2 बजे तक विभिन्न चैनलों पर किया जायेगा। सीधा प्रसारण आईबीसी24, जी न्यूज, ईटीवी, इंडिया न्यूज, दूरदर्शन पर होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि यह योजना वर्ष 2016-17 से इंदिरा आवास योजना के स्थान पर प्रारंभ की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की इकाई लागत अब एक लाख 20 हजार हो गई है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार तथा मनरेगा योजना से मजदूरी की राशि 18 हजार रूपये पृथक से दी जायेगी। हितग्राही आवश्यकता होने पर 70 हजार रूपये तक बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेगा।
योजना के तहत पक्के आवासों का निर्माण किया जायेगा। उज्जैन जिले में वर्ष 2016-17 में लगभग 4000 हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। 28 दिसम्बर को कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में चयनित हितग्राहियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में हितग्राहियों को आवास निर्माण संबंधी स्वीकृति जारी की जायेगी एवं मकान निर्माण करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा। शासन निर्देशानुसार हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रूपये स्वीकृति पत्र के साथ जारी की जाना है। हितग्राही द्वारा प्लिंथ लेवल तक निर्माण करने पर 40 हजार की द्वितीय किश्त दी जायेगी। लिंटर लेवल का कार्य पूरा होने पर तृतीय किश्त 40 हजार रूपये जारी की जायेगी।
आवास निर्माण का कार्य शौचालय एवं किचन सहित पूर्ण होने पर स्वच्छ भारत मिशन से 12 हजार रूपये एवं मनरेगा से 18 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। आवास के विभिन्न चराणो का फोटो (प्लिंथ, लिंटर, छत एवं पूर्ण कार्य) हितग्राही के पंजीकृत मोबाईल नम्बर से आवास एप के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, जिससे आवास की गुणवत्ता एवं समय पर किश्त जारी होने की मॉनीटरिंग की जा सकेगी।
हितग्राही को आवास लगभग छः माह की अवधि में पूर्ण करना होगा। प्रशिक्षण स्थल पर आवास की डिजाईन के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें भवन निर्माण सामग्री एवं उसकी गुणवत्ता के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी हितग्राहियों को सुगमता पूवर्क प्रतियोगी दर पर सामग्री उपलब्ध हो सके इस लिए समस्त जनपद के भवन सामग्री सप्लाईकर्ता को भी बुलाया गया है वे अपनी सामग्री का प्रदर्शन भी करेगे। प्रशिक्षण स्थल पर हितग्राहियों को मोबाईल एप एवं कैशलेस ट्रांजेक्शन के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।