मंगलवार को सौ से ज्यादा आवेदनों पर जनसुनवाई की गई
उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन सभाकक्ष में 107 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। आवेदनों पर दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जारी किये गये। अपर कलेक्टरद्वय बसंत कुर्रे, श्री जयन्त जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत ने जनसुनवाई की। इस दौरान आवास एवं शौचालय की मांग सम्बन्धी आवेदन सम्बन्धित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशों के साथ प्रेषित किये गये। उज्जैन नगर के दायरे में आये अधिकांश आवेदन निगमायुक्त को प्रेषित हुए।
जनसुनवाई में ग्राम भूतिया की सावित्रीबाई, राजूबाई, संगीता, अंतराबाई ने अपने आवेदनों में घरों की मरम्मत और शौचालयों की मांग की। सम्बन्धित जनपद सीईओ को निर्देश दिये गये। नागझिरी उज्जैन के कमल कुमार ने शौचालय बनवाने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की। आवेदन पर कार्यवाही के लिये नगर निगम आयुक्त को भेजा गया। उज्जैन के खंडेलवाल टेन्ट हाउस के श्री वडेरा ने बिल भुगतान नहीं होने की शिकायत की। शिक्षा विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जैथल ग्राम की रूकमाबाई के आवास उपलब्ध कराने का आवेदन जनपद घट्टिया को प्रेषित किया गया।
सेठी नगर उज्जैन के शिवराम सिंह ने बताया कि प्रियदर्शिनी सहकारी पेढ़ी मर्यादित उज्जैन में उसकी जमा राशि से मात्र 30 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई है, शेष राशि दिलवाने के लिये उप पंजीयक सहकारिता को निर्देश दिये गये। मयूर नगर मक्सी रोड के रहवासियों ने शिकायत में बताया कि उनकी गली में रोड की ओर से आने वाला रास्ता दोनों ओर से अतिक्रमित हो गया है, अतिक्रमण हटाया जाये, ताकि आवाजाही में दिक्कतें दूर हों। आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये गये। ग्राम बांदका घट्टिया की रानीबाई ने बीपीएल राशन कार्ड की मांग की। तहसीलदार घट्टिया को निर्देश दिये गये। मतानाकला के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि मुख्य मार्ग से चन्देसरी खेत पर जाने वाले रास्ते में पानी भरा रहता है, गन्दगी व कीचड़ हो रहा है। जनपद सीईओ उज्जैन को निर्देश जारी किये गये।
एसटीडी गली उन्हेल के गोविंदराम राठौर ने आवेदन में बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा मार्केट बनाया जा रहा है, परन्तु नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई भूमि को निर्माण में छोड़ा नहीं गया है। साथ ही श्री राठौर के मकान की दिवार को दोनों मंजिल तक करीब पांच फीट तक तोड़ दिया है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अधिकारी उन्हेल को जांच कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये हैं।
साधु पंचमगिरी को हाथोंहाथ श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया
जनसुनवाई में हिमाचल प्रदेश से उज्जैन भ्रमण पर आये साधु पंचमगिरी को दो वर्षों से श्रवणबाधा थी। वे मंगलवार को इस सम्बन्ध में जनसुनवाई में आये। अधिकारियों ने तत्काल उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिये कि वृद्ध साधु को श्रवण यंत्र उपलब्ध करायें। विभाग द्वारा तत्परता से हाथोंहाथ श्रवण यंत्र लाकर पंचमगिरी को प्रदान किया। इससे वे सामान्य रूप से अब दोबारा सुनने लगे हैं।