पंचों के मानदेय के लिए कांग्रेस बैठी धरने पर
3 घंटे कोठी पर हुए प्रदर्शन में शासन द्वारा पंचों के मानदेय में हो रहे
घोटाले की जांच की मांग
उज्जैन। पंचों के मानदेय को लेकर कांग्रेस ने कोठी पर धरना प्रदर्शन
किया। 3 घंटे किये प्रदर्शन में सरकार द्वारा पंचों के साथ किये जा रहे
अन्याय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस घोटाले की जांच
की मांग की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल की अगुवाई में सोमवार को 11.30 बजे
कोठी पैलेस पर धरना प्रारंभ हुआ। धरने में मुख्य रूप से कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, शहर अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, राजेन्द्र
भारती, बटुकशंकर जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, संजय ठाकुर,
विवेक यादव, चेतन यादव, सीता सोनी, मानसिंह चौधरी, विजयसिंह गौतम,
नरेन्द्र कछवाय, सुरेन्द्र मरमट, अशोक भाटी, मुकेश पटेल, मानसिंह चौधरी,
कृष्णा सिसौदिया, फिरोज भारती, रवि भदौरिया, वासुदेव रावल, ओमप्रकाश
भारद्वाज, सरपंच गब्बर, बहादुर कुशवाह, खलाना, उदयसिंह दरबार, सुधीर
शर्मा, ईश्वर भाई ढाबला फन्टा, पप्पू पटेल, अरूण रोचवानी, दीपक बेहरे,
अजीतसिंह ठाकुर, गोपाल पोरवाल, हरिओम पोरवाल, देव पटेल, समंदर भाई, जवाहर
नेता, लखन गुर्जर, रईस भाई, महिपालसिंह आदि उपस्थित थे। धरने के पश्चात
दोपहर 2.30 बजे कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में आए एसडीएम क्षितिज शर्मा
को ज्ञापन सौंपा। संचालन देवव्रत यादव ने किया।
सादर प्रकाशनार्थ