top header advertisement
Home - उज्जैन << गीत, नृत्य एवं नाट्य के माध्यम से दी शासकीय योजनाओं की जानकारी

गीत, नृत्य एवं नाट्य के माध्यम से दी शासकीय योजनाओं की जानकारी


 

घट्टिया एवं खेड़ाखजूरिया में आयोजित हुए सूचना शिविर

      उज्जैन। शासकीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक मनोरंजक रूप से पहुंचाने के लिये जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में की गई पहल के तहत गांवों में गीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी के अन्तर्गत सोमवार को घट्टिया एवं खेड़ा खजूरिया (महिदपुर तहसील) में सूचना शिविर में कलाकारों ने गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य योजनाओं आदि की जानकारी दी। ग्रामीणजनों ने इसे बहुत पसन्द किया।

      संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सोमवार को घट्टिया ग्राम के हाट बाजार में सूचना शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम खेड़ा खजूरिया के हाट बाजार में स्वच्छता अभियान पर आधारित प्रस्तुति ‘रामू काका की जान खतरे में’, जिसमें बताया गया था कि यदि खुले में शौच जाओगे तो कैसे जिन्दगी खतरे में पड़ जाएगी, को ग्रामीणजनों ने खूब सराहा। प्रस्तुति से प्रभावित होकर ग्राम पाड़ीखेड़ा निवासी कालू काका ने कहा कि वे स्वयं गांव में घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण का सन्देश देंगे। खेड़ा खजूरिया में योजनाओं की आकर्षक एवं मनोरंजक रूप से प्रस्तुति को ग्रामीणजनों ने खूब सराहा। इन शिविरों में शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रचार सहायक संतोष उज्जैनिया, कलाकार राघवेन्द्र तिवारी, सिंधु तिवारी, गजानन मोहरे, शब्बीर अली, सेम बड़ोदिया, कु.वंशिका तिवारी आदि थे।

आज सूचना शिविर उन्हेल एवं बड़नगर में आयोजित होगा

      शासकीय योजनाओं का गीत, नृत्य एवं नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिये तीसरा सूचना शिविर मंगलवार 27 दिसम्बर को खाचरौद विकास खण्ड के हाट बाजार में तथा बड़नगर में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार बुधवार 28 दिसम्बर को तराना एवं उज्जैन तहसील के ग्राम ताजपुर में सूचना शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a reply