बैचलर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट करवाएंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बैचलर ऑफ सोशल वर्क (नेतृत्व विकास) के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप अवधि में इनके द्वारा 26 दिसम्बर से 7 जनवरी 2017 के मध्य ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने इसके लिये कैलेण्डर जारी कर दिया है। जारी कैलेण्डर के अनुसार उज्जैन जनपद की 18 ग्राम पंचायतों, घट्टिया जनपद की 16 ग्राम पंचायतों, तराना जनपद की 14 ग्राम पंचायतों, महिदपुर जनपद की 16 ग्राम पंचायतों, बड़नगर जनपद की 25 ग्राम पंचायतों तथा खाचरौद जनपद की 18 ग्राम पंचायतों में 26 दिसम्बर से 7 जनवरी के मध्य ग्राम सभाएं आयोजित कर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करवाया जायेगा। प्रत्येक विद्यार्थी को दो-दो ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सौंपा गया है।