जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन समय पर करवाएं
प्रभारी कलेक्टर ने ली बैठक
उज्जैन । जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन समय पर करवाया जाना अनिवार्य है। विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को सरलीकृत किया जायेगा। मृत्यु के ऑनलाइन पंजीयन चिकित्सालयों में ठीक से नहीं किये जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में तुरन्त सुधार लाये जाने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिला अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये। जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, जिला योजना अधिकारी श्रीमती साकले सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 609 ग्राम पंचायतों तथा 15 शासकीय संस्थाओं में कुल 624 पंजीयन अधिकारी हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में एक नगर निगम, चार नगर पालिकाएं, तीन नगर पंचायतों एवं 12 शासकीय संस्थाओं सहित कुल 20 संस्थाओं में पंजीयन अधिकारी नियुक्त हैं।
समग्र पोर्टल पर मृत्यु का पंजीयन किया जाये
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मृत्यु का पंजीयन समग्र पोर्टल पर भी किया जाना चाहिये। इससे मृत व्यक्तियों के परिजनों को शासन द्वारा मृत्यु उपरान्त दिये जाने वाले हितलाभ दिये जा सकें।