आभार कार्यक्रम के साथ विदा हुए 34 शासकीय कर्मचारी
उज्जैन । दिसम्बर माह में सेवा निवृत्त हुए 34 शासकीय कर्मचारियों को आज आभार कार्यक्रम में ससम्मान विदा करते हुए उनके स्वत्वों के भुगतान के पत्र भेंट किये गये। आभार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह थे तथा अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल मौजूद थी। इस अवसर पर संभागीय पेंशन अधिकारी श्री जेएस भदौरिया भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि सेवा निवृत्ति जीवन का एक ऐसा पड़ाव है, जहां से नया जीवन प्रारम्भ होता है। उन्होंने कहा कि अपनी नई पारी में पेंशनर अधिक समय अपने परिवारों के साथ बितायें। अपने अनुभवों व निपुणता का लाभ समाज को प्रदान करें। उन्होंने सेवा निवृत्त कर्मचारियों से नगर निगम द्वारा स्थापित डे-केयर सेन्टर का लाभ लेने का आग्रह किया।
संभागीय पेंशन अधिकारी श्री जेएस भदौरिया ने बताया कि आभार कार्यक्रम में 34 सेवा निवृत्त कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के स्वत्वों के पत्र सौंपे गये हैं। दिसम्बर माह में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में शिक्षा विभाग के श्री सुरेन्द्र कुमार दुबे, श्रीमती उषा दुबे, श्री प्रवीण व्यास, श्रीमती उमा गुप्ता, श्री दीपचन्द चौरसिया, श्री दशरथमल पाटीदार, श्री दिनेशचन्द्र शर्मा, श्री रामलाल दांगी, श्री वासुदेव पाटिल, श्री मांगीलाल डाबी, श्री नागुलाल, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती कांचनमाल येवले, श्रीमती लीला शाद, श्री विजय नागर, राज्य कर्मचारी बीमा से श्री ताराचन्द चौहान, जनपद पंचायत से श्री रामचन्द्र जाटविया, श्री अशोक कुमार गर्ग, श्री मोहनलाल दशोरा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से श्री हरिहर गोस्वामी, श्री कान्तिलाल, श्री भगवंतराव सरबरे, महिला एवं बाल विकास से श्री लक्ष्मण रिमझा, श्री भागीरथ मालवीय, स्थानीय निधि संपरीक्षा से श्री ओमप्रकाश पाठक, आदिम जाति कल्याण से श्री मांगीलाल मालवीय, केन्द्रीय जेल से श्री श्यामलाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल से श्री प्रेमनारायण यादव, मिट्टी सर्वेक्षण अधिकारी कार्यालय से श्री पूनमचन्द जाटव, राज्य कर्मचारी बीमा चिकित्सालय नागदा से श्री भेरूलाल सरविया, पुलिस विभाग से श्री खुशीलाल परमार, श्री शिवनारायण, श्री देवकरण गौड़, श्री हीरालाल तथा जिला न्यायालय से श्री दिलीप सिंह ठाकुर शामिल हैं।