सर्विस रोड़ का विधायक ने किया निरीक्षण
उज्जैन। सिंहस्थ के अधूरे कामों का पुनः प्रारंभ करने की पहल विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई। सोमवार को विधायक डॉ. यादव यहां पहुंचे तथा इंदौर रोड़ फोरलेन पर सर्विस रोड़ रहवासियों और दुकानदारों की सहूलियत के हिसाब से बनाई जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश पांचाल, दीपक बेलानी, देवनारायण चावड़ा, रितेश चावड़ा, राजेंद्र झालानी, रमेश चावड़ा आदि उपस्थित थे।