top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्त शिक्षक की देहदान

सेवानिवृत्त शिक्षक की देहदान



उज्जैन। 15 वर्ष पूर्व लायंस क्लब होलीसिटी के एक कार्यक्रम में मंच से
देहदान का संकल्प लेने वाले 88 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक अनोखीलाल नीमा
की मृत्यु के बाद उनकी देह प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स को सौंप दी गई।
लायंस क्लब होलीसिटी के अध्यक्ष संतोष धींग के अनुसार नीमा चार माह से
बीमार थे। अनोखीलाल के बड़े बेटे पंकज और अरूण की पटनीबाजार में बर्तन की
दुकान है तथा वे इंदौर रोड़ स्थित शिववालय में निवासरत थे। आरडी गार्डी
मेडिकल कॉलेज की गाड़ी से नीमा की देह पहुंचाई गई।

Leave a reply