शहीद उधमसिंह को श्रध्दांजलि अर्पित
उज्जैन। वीर शहीद उधम सिंह की 116वीं जयंती पर सोमवार रात माधव कॉलेज परिसर में पुष्पांजलि तथा कैंडल जलाकर श्रध्दांजलि अर्पित की।
छात्र नेता वीरभद्र वर्मा के अनुसार बॉस्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ विजय बाली, यश जैन, हिमांशु शुक्ल, अभिषेक परमार, आदित्य गहलोत, अभीजित बैरागी, वीरेंद्र अंजना, प्रीतिश त्रिवेदी, गौरव शर्मा, गौतम गहलोद, अभिषेक गहलोत सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उधमसिंह को श्रध्दांजलि दी।