top header advertisement
Home - उज्जैन << मेडल जीतने वाले पहलवान का सम्मान किया गया

मेडल जीतने वाले पहलवान का सम्मान किया गया



उज्जैन। खिलाड़ियों का हौंसला जितना बुलंद होता है, वह खिलाड़ी अपने जीवन में उन्नति करता है। साथ ही अपने शहर का नाम भी रोशन करता है। अखिल मालवा विकास परिषद कार्यालय पर मेडल जीतने वाले पहलवान मुरली मीणा, अमन यादव का सम्मान मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा पहलवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाम अखिल मालवा विकास परिषद के साथी संस्था अध्यक्ष कामरेड भगवानसिंह मीणा, रमेश तिवारी (एडवोकेट), मोहम्मद खालिक, कृष्णा वर्मा, कवि किशोर अलबेला, रघुनाथ, गोपाल माली, गोपाल रायकवार, मुन्ना आदि अनेक साथी मौजूद थे। राकेश वर्मा पहलवान ने कहा खिलाड़ी हो या पहलवान, अपनी-अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हैं। आभार लोकेश मीणा ने माना।

Leave a reply