भगवान महाकाल व भगवान गणेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपा
उज्जैन। गत दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से कबीर खान नामक युवक ने भगवान महाकालेश्वर व भगवान गणेशजी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह सनातन हिन्दू समाज के लिए अपमानजनक विषय है। सनातन हिन्दू समाज इस टिप्पणी की घोर निंदा करता है। ऐसे कट्टरपंथी चेहरों का शीघ्र पकड़ा जाना आवश्यक है। इस संबंध में हिन्दू समाज के कुछ नेताओं ने महाकाल पुलिस थाना प्रभारी को २६ दिसम्बर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने पुलिस से माँग की है कि वह शीघ्रतिशीघ्र आरोपी कबीर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करें। आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उक्त अपराध १३ दिसम्बर को धारा २९५ में दर्ज किया गया है। इसका साक्ष्य भी मौजूद है। आरोपी की प्रकरण दर्ज होने के बाद आज तक गिरफ्तारी न होना आश्चर्य की बात है। ऐसे कट्टरपंथियों से समाज में वातावरण बिगड़ने का भय बना रहता है। ऐसे लोग संविधान का खुला अपमान करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। उज्जैन को बाबा महाकाल के नाम से ही जाना जाता है। महाकालेश्वर की पूरे विश्व में ख्याति व्याप्त है। उज्जैनवासी देश के किसी भी कोने पर जाते हैं और बाबा महाकाल का नाम लेते हैं तो सामने वाले लोग उज्जैनवासियों को सौभाग्यशाली मानते हैं। इस अवसर पर महेश शर्मा, रितेश गुरु, अर्पण शर्मा, अनिल धर्मे, अभिषेक शर्मा, विशाल, आकाश तिवारी, रोहित गोयल, अविनाश, शैलेन्द्र यादव, नवीन सोगानी, देवेश्वर शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल शर्मा 'दर्पणÓ व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।