6 लाख नए डेबिट कार्ड जारी करेगा एसबीआई
देश भर के करीब 6 लाख एसबीआई ग्राहकों को जल्दी ही नए डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ये नए एटीएम उन ग्राहकों के लिए होंगे जिनके कार्डस की जानकारी लीक होने का अंदेशा है। गौरतलब है कि हाल ही में मालवेयर वायरस के चलते व्हाइट लेवल एटीएम से लाखों एटीएम कार्ड की जानकारी लीक होने के कारण एसबीआई ने देशभर में अपने 6 लाख ग्राहकों के एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिए थे। इसे बैंकिंग सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है।
ऐसा पहली बार है, जब देश के बैंकिंग सेक्टर में इतने बड़े पैमाने पर डेबिट कार्ड्स को रिप्लेसमेंट करना पड़ा है। अब तक कुल 6.29 लाख डेबिट कार्ड्स डिस्पैच किए जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी ऐंड न्यू बिजनस के डेप्युटी एमडी मंजू अग्रवाल ने कहा, '26 अक्टूबर तक ब्लॉक किए गए कुल कार्ड्स के 95 फीसदी को जारी किया जा चुका है। बाकी कार्ड्स के लिए ग्राहकों की जानकारी जुटा रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह संबंधित शाखा में अपनी जानकारी नहीं दे पाए हैं।'
मंजू अग्रवाल ने कहा, 'ऐसे ग्राहक सीधे ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं और अपनी पूरी जानकारी देकर नया कार्ड ले सकते हैं।' यही नहीं कई अन्य सरकारी एवं निजी बैंकों के भी 32 लाख से अधिक कार्ड्स प्रभावित हुए हैं।