top header advertisement
Home - व्यापार << एसबीआई और आईसीआईसीआई ने ग्राहकों को दिवाली पर दिया सस्ते लोन का तोहफा

एसबीआई और आईसीआईसीआई ने ग्राहकों को दिवाली पर दिया सस्ते लोन का तोहफा


दीवाली से पहले देश के दो बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एस.बी.आई.) और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक दोनों ने सस्‍ता होम और कार लोन देने का ऐलान कि‍या है। शनि‍वार को एस.बी.आई. ने ब्‍याज दर 0.15 फीसदी और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने 0.10 फीसदी घटाने की घोषणा की है। दोनों की नई ब्‍याज दरें 1 नवंबर 2016 से लागू हो जाएंगी। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने सभी अवधि‍ वाले एम.सी.एल.आर. आधारि‍त मार्जि‍न कॉस्‍ट ऑफ फंड्स में कमी की है। इसके बाद एस.बी.आई. ने एम.सी.एल.आर. में 0.15 फीसदी की कमी करने का ऐलान कि‍या।

Leave a reply