बाजार में सुस्ती के साथ हुई शुरूआत, सेंसेक्स ने ली हल्की बढ़त
शुरुआती कारोबार में बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि सेंसेक्स करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 8580 अंक के नीचे दिख रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी शेयरो में बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों की गिरावट बाजार की चाल को सुस्त कर रही है।
शुरुआती कारोबार में सुस्ती के बावजूद आज के कारोबार में स्मॉल और मिड कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिग शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 19180 के स्तर के आसपास दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बैंक निफ्टी के अलावा निफ्टी के रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्स लाल निशान में चले गए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ 8580 के नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एबीआई, एनटीपीसी, ओेएनजीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे ज्यादा 5.5-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, सन फार्मा, आइडिया, कोक महिंद्रा और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
स्मॉलकैप शेयरों में डायमंड पावर, महाराष्ट्रा स्कूटर एफआईईएम इंड, नील कमल और ऑन मोबाइल ग्लोबल सबसे ज्यादा 19.9-8.5 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में बजाज होल्डिंग्स, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, कंसाई नेरोलेक, आईडीबीआई बैंक और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 3.01-1.6 फीसदी तक बढ़े हैं।