शाबाश भारतीय सेना, देश को नाज है तुम पर
डॉ. चंदर सोनाने
आखिरकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के मन की बात सुनी और उन्होंने सेना को स्पष्ट निर्देश दे दिए। काफी समय से इसी बात का इंतजार कर रही भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसते हुए चार आंतकी स्थानों केल , लिपा, तातापानी और भिंबर में सात आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया। सेना के वीर जवानों ने तीन किलोमीटर अंदर घुसकर 38 आतंकी मार डाले। प्रधानमंत्री का यह फैसला एक साहसिक फैसला हैं। प्रधानमंत्री के साहसिक नेतृत्व पर हमें गर्व हैं। भारतीय सेना पर हमें नाज हैं। भारतीय सेना ने वह कर दिखाया जो देश का हर नागरिक मन से चाहता था।
18 सितंबर 2016 को नापाक पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा उडी पर हमला कर दिया गया था, जिसमें हमारे देश के 18 जवान शहीद हो गए थे। तब से ही देश भर में गुस्सा था। पाकिस्तान से बदला लेने के लिए देशवासी बैचेन थे। सेना के जवान भी तैयार थे। सब पाकिस्तान के विरूद्ध कुछ न कुछ होना चाहिए, यह मन से चाहते थे । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के विरूद्ध तत्काल कारवाई क्यों नही कर रहे हैं ?, इस पर देश के लोगों में नाराजगी भी थी। किंतु प्रधानमंत्री ने धैर्य रखा। पहले स्थिति को पूरी तरह से समझा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग करने की कुटनीतिक चाल चली। उसमें वे सफल भी हुए। विष्व के मित्र देशों को अपने पक्ष में किया। और फिर एक साहसिक फैसला लिया। सेना को तो बस इसी का था इंतजार । उसने पहले पूरी योजना बनाई । और बुधवार आधी रात को रात 12.30 बजे से प्रातः 4.30 बजे तक पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान चार आंतकी ठिकानों पर एक साथ हमला कर दिया। मात्र चार घंटे की कारवाई में पाकिस्तान के आतंकवादियों के सात कैंप तबाह कर दिए। काम पूरा करते ही सेना वापस अपनी सीमा में आ गई । सेना के डीजीएमओं ले. जनरल रनबीर सिंह ने प्रेस कॉफेंस कर सबको इसकी जानकारी दी। उन्होंने सेना के जवानों की वीरता की कहानी बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा। यही नहीं, भारत ने 45 साल में पहली बार पीओके में घुसकर न केवल आतंकियों को मारा, बल्कि सीना ठोककर सबको इसके बारे में बताया भी।
देश की जनता यही चाहती थी । उसके मन का हुआ। देश के वीर जवानों को सबने मन से सलामी दी । भारतीय सेना ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को बता दिया हैं कि वह जो ठान लेता हैं ,वह कर दिखाता हैं। हमें भारतीय सेना पर गर्व हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के साहस भरे निर्णय का भी हम सलाम करते हैं।
----------000---------