उतरते-चढ़ते मिजाज के साथ खुला बाजार
सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत के साथ 41.49 अंक गिरकर 28,557.54 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक 0.08 प्रतिशत यानी 6.90 अंक बढ़कर 8,786.75 पर पहुंच गया। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 186.14 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.66 प्रतिशत बढ़कर 28,599.03 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन के कारोबार में बढ़त बनाई थी और यह 37.30 अंक या 0.43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,779.85 पर बंद हुआ।