top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, 522 अंक लुढ़क BSE, निफ्टी भी कमजोर

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, 522 अंक लुढ़क BSE, निफ्टी भी कमजोर


सोमवार को बाजार खुलते ही गिरना शुरू हो गया और कुछ ही देर में बीएसई में 522 अंक गिरकर 28274.34 पर पहुंच गया. निफ्टी 160 अंक गिरकर 8706.45 पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में गिरावट दर्ज हुई है.

शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ है. सोमवार को एक डॉलर की कीमत 66.88 रुपये पर पहुंच गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 443.67 अंकों की गिरावट के साथ 28,353.40 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 138.40 की गिरावट के साथ 8,728.30 पर कारोबार करते देखे गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 316.16 अंकों की गिरावट के साथ 28,481.09 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 133.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,732.95 पर खुला था.

Leave a reply