top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में 134 अंक और निफ्टी में 48 अंक की गिरावट

सेंसेक्स में 134 अंक और निफ्टी में 48 अंक की गिरावट


 ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर भारतीय बाजारों की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 28,912 और निफ्टी 48 अंक गिरकर 8905 पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है।

आईटी स्टॉक्स में खरीदारी
कल की भारी गिरावट के बाद आज आईटी स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक 1.20 फीसदी, माइंडट्री 1.15 फीसदी, सायंट 0.96 फीसदी, टीसीएस 0.73 फीसदी और विप्रो 0.43 फीसदी देखने को मिल रही है। टीसीएस के गाइडेंस घटाने के बाद कल आईटी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी। आज निचले स्तरों पर स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है।

आईटी को छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान में
एनएसई के सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट बैंक सेक्टर 0.98, पीएसयू बैंक सेक्टर 0.93 फीसदी, एफएमसीजी 0.53 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी, ऑटो 0.58 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.21 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के 34 स्टॉक्स में गिरावट
निफ्टी के 50 में से 34 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक 3.41 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.63 फीसदी, एचडीएफसी 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.57 फीसदी, आईटीसी 1.45 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.33 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.27 फीसदी और एसीसी में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Leave a reply