अब करो ‘डेटागीरी’, क्योंकि दिसंबर तक है सब कुछ फ्री
मुंबई में आयोजित रिलायंस की सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो नेटवर्क का ऐलान कर दिया। मुकेश अंबनी ने कम कीमत वाले जियो 4जी टैरिफ प्लान के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि जियो 4जी की सेवाएं 5 सितंबर से सभी के लिए शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग अब ‘
डेटा गीरी’ करें। उन्होनें कहा जियो के एक जीबी 4जी इंटरनेट प्लान की कीमत 50 रुपये है। और यदि आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए और सस्ता होता जाएगा। ज्यादा यूज करने पर यह 25 रुपये/ जीबी तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट डेटा की यह क़ीमत दुनिया में सबसे कम है।
अंबानी ने भारत में ‘गांधीगीरी’ के आइडिया की बात करते हुए आगे कहा कि अब ”अब देखना होगा कि लोग ‘डेटागीरी’ के साथ क्या करते हैं।” मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि 31 दिसंबर 2016 तक जियो डेटा पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा कई जियो ऐप्स और सर्विस का भी दिसंबर 2017 तक मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं वॉयस कॉल लाइफटाइम के लिए मुफ्त है। जियो का मुफ्त वॉयस कॉल डाटा बेस्ड हो सकता है, जैसे वाट्सएप कॉल होते हैं। ऐसे में, कंपनी कॉल या एसएमएस के लिए अलग से पैसे ले भी नहीं सकती है। यह भी पढ़ें: 50 रुपये/ जीबी डेटा, 135 mbps स्पीड के साथ रिलायंस जियो हुआ आधिकारिक तौर पर लॉन्च
सालाना आम बैठक में अंबानी ने बात करते हुए बताया कि डिजिटल दुनिया में डेटा ऑक्सीजन की तरह है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए यूज़र को डेटा उचित दाम में उपलब्ध कराया गया है। अंबानी के मुताबिक, मार्च 2017 तक जियो भारत की 90 प्रतिशत आबादी को कवर करेगा।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा, “वह जियो सर्विस को देश के 120 करोड़ लोगों को समर्पित करते हैं। रिलायंस जियो प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करेगा। मोदी का सपना है कि देश का हर नागरिक ऑनलाइन से जुड़े।
रिलायंस जियो के रोडमैप के बारे में उन्होंने कहा, “आज की तारीख में जियो नेटवर्क की पहुंच 18 हज़ार शहरों और 2 लाख से ज्यादा गावों तक है। मार्च 2017 तक इस नेटवर्क की पहुंच देश की 90 फीसदी आबादी तक हो जाएगी।”
कंपनी दावा कर रही है कि वह सभी यूजर्स को पूरे देश में रोमिंग फ्री सर्विस देगी। स्टूडेंट्स को समान रेट में 25 प्रतिशत ज्यादा डाटा मिलेगा। इसके लिए आईकार्ड दिखाना होगा।दीपावली जैसे त्योहारों पर भी कंपनी मैसेज का कोई चार्ज नही काटेगी और न ही मैसेज का रेट दुगुना करेगी।
जियो 4जी की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य दिया है कि कम से कम समय में 10 करोड़ उपभोक्ता बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएं।