top header advertisement
Home - व्यापार << बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8774 पर

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8774 पर


शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सकारात्‍मक रुख दिखा और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्‍स 0.20 प्रतिशत के सा‍थ 56.86 अंक बढ़कर 28,480.34 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.11 प्रतिशत यानी 9.80 अंक उठकर 8,784.45 पर पहुंच गया। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 28.69 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.10 प्रतिशत गिरकर 28,423.48 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 11.55 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 8,774.65 पर बंद हुआ। 

Leave a reply