top header advertisement
Home - व्यापार << शनिवार को पूरे दिन के लिए खुलेंगे बैंक

शनिवार को पूरे दिन के लिए खुलेंगे बैंक


 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल से आज देशभर में करीब 80,000 बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित हुआ। सहयोगी बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक में विलय करने के प्रस्ताव के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया गया था। हालांकि, बैंक ग्राहकों को राहत देते हुए सभी बैंक कल पूरे दिन काम करेंगे। इनमें निजी क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं जो हड़ताल में शामिल नहीं थे।

नौ बैंकों की कर्मचारी और आफिसर्स यूनियनों के प्रमुख संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल का आह्वान किया था। हड़ताल से चेक समाशोधन, नकद जमा और निकासी तथा अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं। यूएफबीयू 8 लाख बैंककर्मियों का प्रतिनिधित्व करता है। हड़ताल पर एसबीआई की प्रमुख अरंधति भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक इस मुद्दे पर सभी अंशधारकों से सहमति बनाएगा। पांच सहयोगी बैंकों के स्टेट बैंक में विलय के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि यह बदलाव जरूरी है। पूर्व में भी कई मौकों पर हड़ताल हो चुकी है, लेकिन हमें लोगों को शिक्षित करना होगा और उनके साथ सहमति बनानी होगी।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि 26 जुलाई को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ सुलह सफाई बैठक से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यूनियन अर्थपूर्ण विचार विमर्श को तैयार हैं लेकिन सरकार सिर्फ बैंकिंग सुधारों पर अपने मौजूदा नीतिगत फैसलों को सही ठहराने का प्रयास कर रही है। ऐसे में बैठक का कोई मतलब नहीं है। नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि शनिवार को बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज होगा। इससे पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा था कि हड़ताल से 12,000 से 15,000 करोड़ रपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

Leave a reply