top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 8650 के नीचे

बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 8650 के नीचे


आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स करीब 75 अंक जबकि निफ्टी करीब 20 अंक नीचे कारोबार दिख रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टेल गिरने वाले दिग्गज शेयरों में से हैं। लेकिन मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

कई दिग्गज शेयरों में गिरावट के बावजूद मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

बैंकिंग शेयरों में आज कारोबार के शुरुआत से कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 18970 के स्तर के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.07 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स 0.3 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, फार्मा, रियल्टी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.9 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 28135 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 8650 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Leave a reply