top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में 106, निफ्टी में 23 अंक की बढ़त

सेंसेक्स में 106, निफ्टी में 23 अंक की बढ़त


घरेलू बाजारों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। हालांकि एशिआई बाजारों में सुस्ती का असर घरेलू बाजारों की चाल पर देखने को नहीं मिला। बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक बढ़कर 28,130 और एनएसई का निफ्टी 23 अंक बढ़कर 8639 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 50 के 30 शेयरों में खरीददारी
एनएसई के 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी के 30 शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। जबकि 20 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती इंफ्राटेल के शेयर में देखने को मिल रही है। कल इंफ्रा टेल के प्रॉफिट में 71 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इंफ्राटेल के स्टॉक में 4.71 फीसदी की तेजी है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक 3.40 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 2.38 फीसदी और मारुति के शेयर में 1.87 फीसदी की तेजी है।

रियल्टी फार्मा सेक्टर में मजबूती
निफ्टी के रियल्टी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.24 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 19,060 के स्तर पर दिख रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी और मेटल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.34 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एफओएमसी बैठक में नहीं बढ़ी दरें
फेडरल रिजर्व में कल अपनी बैठक में इकोनॉमी में ग्रोथ के संकेत दिए। फेड ने कहा कि लेबर मार्केट तेजी से बढ़ रही है और इकोनॉमी ग्रोथ कर रही है। मई के बाद जून में जॉब मार्केट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी। जून में जॉब पे-रोल की संख्या 11 हजार से बढ़कर 2.87 लाख पर पहुंच गई थी जो इकोनॉमी के लिए अच्छा है। फेड ने कहा कि इकोनॉमी के लिए नियम टर्म रिस्क खत्म हो चुका है।

Leave a reply