सेंसेक्स-निफ्टी सपाट, मिडकैप-स्मॉलकैप में मजबूती
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कारोबार के इस दौरान निफ्टी 8530 के आसपास है, तो सेंसेक्स 50 अंकों तक टूटा है। शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट हो गई है।
दिग्गज शेयरों में भले ही दबाव नजर आ रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़कर 12330 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 12160 के स्तर पर पहुंच गया है।
बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 18640 के नीचे फिसल गया है। इसके अलावा मेटल और आईटी शेयरों में भी बिकवाली आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि मीडिया, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27778 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 8536 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक 1.5-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, एम्फैसिस, ओरिएंटल बैंक, एचपीसीएल और श्रीराम सिटी सबसे ज्यादा 3.7-2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, मेटालिस्ट फोर्जिन, डब्ल्यूपीआईएल, ओसीएल इंडिया और विविमेड लैब्स सबसे ज्यादा 10.1-5.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।