रुपया आज अमरीकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 67.49 पर
रुपया आज के विदेशी मुद्रा बाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 67.49 पर आ गया। एेसा विदेशी कोष प्रवाह के बीच आयातकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढऩे के मद्देनजर हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमरीकी डॉलर में नरमी से रुपए के नुक्सान पर लगाम लगी। रुपया कल 6 पैसे चढ़कर 67.39 पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरूआती उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.54 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 27,091.95 पर चल रहा था।